Home
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव २०२२
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दिनांक 2 अप्रैल २०२२ को रात्रि 8 बजे आयोजित है.
- यह प्रतियोगिता ऑनलाइन ली जाएगी |
- प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न ही पूछे जाएंगे | जिनकी संख्या 100 रहेगी |
- प्रतियोगिता 2 अप्रैल 2022 ( शनिवार ) को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी |
- आप प्रतियोगिता में एक ही बार सम्मिलित हो सकते हैं ।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा |
- प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के बंधु – भगिनी भाग ले सकते हैं
- प्रतियोगिता की समय अवधि 2 घंटे रहेगी ( रात्रि 8:00 से रात्रि 10:00 बजे तक)
- किसी भी विपरीत परिस्थिति पर अंतिम निर्णय स्वाधीनता अमृत महोत्सव के संयोजक श्री राकेश जी शर्मा एवं प्रान्त सचिव का रहेगा |
प्रतियोगिता में जो पुस्तक सहायक होगी उनकी कहानियां इन लिंक में है –
बाल संस्कार
समाज में सकारात्मकता का वातावरण बने इसलिए आवश्यक है की हमारी सोच सकारात्मक हो, भाव सकारात्मक हो एवं अच्छी बातों, प्रेरक कथाओं के माध्यम से जन-जन की सोच भी सकारात्मक बने. यह वेबसाइट केवल और केवल अच्छी बातों को आप के समक्ष रखने का प्रयास भर है.. आप प्रेरक कथा, गीत, सूक्तिओं एवं वीडियो को देखकर संवाद के माध्यम से हौसला बढ़ाते रहेंगे… ऐसा निवेदन है.
राकेश शर्मा “निदेशक” संस्कार शाला समूह -भोपाल
