स्वाधीनता का अमृत महोत्सव
मध्यभारत के गुमनाम नायक (Unsung Heroes) ……
जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द
अमर क्रांतिकारी जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द का जन्म 19 नवम्बर 1907 हुआ। आपके पिता के घींसालाल मिलिन्द था। जगन्नाथ प्रसाद मिलिन्द अल्पायु में ही असहयोग आंदोलन के कारण सरकारी शिक्षा का बहिष्कार किया।
सन् 1920 से 1925 तक तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ पुणे से संबंद्ध तिलक राष्ट्रीय विद्यालय अकोला में रहे। तत्पश्चात् 1925 से काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय, महाविद्यालय में तृतीय वर्ष तक शिक्षा ग्रहण की इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी करते हुए निरन्तर जनजागरण करते रहे आन्दोलन के दौरान आपको अंग्रेजों के विरूद्ध निरन्तर संघर्ष करना पड़ा।
आप मुरार ग्वालियर सार्वजनिक सभा स्टेट कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। आप राज्य समिति के सदस्य के रूप में अगस्त 1942 में गिरफ्तार हुए। अगस्त 42 से जून 1943 तक कारावास में रहे। आप क्रांतिकारी के साथ-साथ यशस्वी लेखक रहे हैं।