वनवासी अक्षय निधि संग्रह
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए २५ वर्ष पूरे होने पर वर्ष २०११-१२ को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प किया है.इस निमित्त ७ सितम्बर को वनवासी अक्षय निधि का संग्रह किया जायेगा. २४ सितम्बर तक कुल११ करोड रुपये वनवासी अक्षय निधि के रूप में संग्रह किये जायेंगेइस निधि के माध्यम से १५०० एकल विद्यालय, १५ आवासीय छात्रावास एवं ५० वनवासी पूर्ण विद्यालयों का विस्तार किया जायेगा.
HUM BHI SATHA HAI