स्वाधीनता का अमृत महोत्सव
मध्यभारत के गुमनाम नायक (Unsung Heroes) ……
सीताराम ताटके
आपका जन्म 14 दिसम्बर 1913 में हुआ। आपके पिता विश्वनाथ ताटके थे। आप बाल्यकाल से ही क्रांतिकारी विचारों से ओतप्रोत थे। आपकी शिक्षा हाईस्कूल तक हुई। आपको देश और समाज सेवा के कार्या में विशेष रूचि थी।
विद्यार्थी जीवन से ही स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रहे। सन् सन् 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लेने के कारण अगस्त 1942 से 9 सिंतम्बर 1943 तक मुगावली जेल में नजर बन्द रहे।
भूतपूर्व विधान सभा सदस्य. मीसाबंदी भी रहे म.प्र. स्वतंत्रता संग्राम सैनिक संघ की कार्यकारणी के सदस्य।