*श्रुतम्-250*
*हिंदुत्व के प्रधान पक्ष-3*
*करुणा, सच्चा जीवन, संयम या इंद्रिय निग्रह*
*करुणा*
मनुष्य सहित सभी जीवित प्राणियों के प्रति प्रेम एवं दया भाव रखना चाहिए क्योंकि उनमें से प्रत्येक में हमारी तरह ही आत्मा है और जिसमें परमात्मा से विकसित होने वाला सामान प्रकाशपुंज निहित है। यही हिंदू जीवन पद्धति का एक अन्य आयाम है। हिंदू जीवन पद्धति सरल जीवन तथा पानी, खनिज, वृक्ष एवं वनस्पतियों जैसे प्राकृतिक संसाधनों के न्यूनतम उपयोग पर बल देती है, क्योंकि इनका लाभ सदैव ही सभी जीवित प्राणियों के लिए होना चाहिए।
*सच्चा जीवन*
अवैधानिक धन का अर्जन न करना, अनैतिक एवं अवैधानिक इच्छाओं की पूर्ति में सलंग्न ना होना तथा एक सच्चा जीवन बिताना हिंदू जीवन पद्धति का ही एक अन्य पक्ष है। यह सच्चाई सिद्धांत है केवल नीति मात्र नहीं।
*संयम या इन्द्रिय निग्रह*
एक मनुष्य को आत्म संयम के गुण का विकास करना चाहिए क्योंकि यही केवल उसके मन को नियंत्रित कर सकता है। मन ही मनुष्यों के सभी अच्छे या बुरे कर्मों का मूल स्रोत है। व्यक्ति के शारीरिक, बौद्धिक एवं वित्तीय संसाधनों को इस रुप से नियमित करने हेतु कि इनका उपयोग सदैव अच्छे कार्यों के लिए हो संयम का गुण अति आवश्यक है।